Tuesday, January 20, 2026
HomeChhattisgarhपुलगांव चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा,...

पुलगांव चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत, ट्रक चालक फरार

Banner Advertising

दुर्ग। दुर्ग शहर के पुलगांव चौक पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब काम पर जा रही महिला को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना से कुछ समय के लिए चौक पर यातायात भी बाधित रहा।

मृतका की पहचान कोल्हापुरी निवासी उत्तरा (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह केपीएस स्कूल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थीं और रोजाना की तरह सुबह अपने घर से स्कूल जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजनांदगांव की ओर से आ रहा ट्रक पुलगांव चौक पर बालोद की दिशा में मुड़ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular