Monday, December 23, 2024
HomeChhattisgarhरायपुर रेल मंडल में कार्यरत अराजपत्रित...

रायपुर रेल मंडल में कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों के परिवार की महिला सदस्यों के लिए ब्युटिशियन कोर्स के प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

Banner Advertising

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अराजपत्रित कर्मचारियो व् उनके परिवारजनों के शिक्षा, उत्थान व् कल्याण हेतु समय समय पर कर्मचारी कल्याण निधि से विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर उनके उत्थान व् विकास की योजनाये संचालित की जाती है l इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी कल्याण निधि के तहत ब्युटिशियन कोर्स के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है l प्रशिक्षण के लिये कपेलो सलून एवं अकादमी का चयन किया गया है l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अराजपत्रित कर्मचारियों पर आश्रित उनके परिवार की महिला सदस्यों जेसे पत्नी, बहन व् बेटी आदि से आवेदन मंगाए गए तथा अब चयनित उम्मीदवारों को ब्युटिशियन का प्रशिक्षण दिया जावेगा l

रायपुर मंडल में प्रशिक्षण केंद्र कैपेलो सैलून एंड एकेडमी, सिविल लाइन में दिनांक 19-07-2023 को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ South East Central Railway Women’s Welfare Organization (SECRWWO) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो) की उपाध्यक्षा सुनीता मिश्रा ने फीता काटकर किया, तत्पश्चात उपाध्यक्षा सेक्रो श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती पूजा देवांगन सचिव, श्रीमती शिवानी गुप्ता सह सचिव सेक्रो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया l मुख्यालय बिलासपुर तथा नागपुर मंडल में यह प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम पहले ही आरम्भ किया जा चुका है l ब्युटिशियन कोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्रो सदस्यों सहित रेलवे बिलासपुर मंडल से कार्यक्रम संयोजक डी के स्वाई, कार्यक्रम संयोजक रायपुर मंडल प्रीति राजवैद्य नरेश कुमार पटेल सहित कैपेलो सैलून एंड एकेडमी से विशाल केथवास, दिव्या व् शोभा पाठक उपस्थित थे l

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular