Saturday, August 30, 2025
Homeदेश-विदेशट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25%...

ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की घोषणा

Banner Advertising

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर एक और बड़ा आर्थिक वार करते हुए अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क पहले से लागू 25% टैरिफ के अतिरिक्त होगा, जिससे अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू हो गया है। ट्रम्प ने इस फैसले से संबंधित एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए, जो 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। ट्रंप ने कुछ दिन पहले 25% टैरिफ की पहली घोषणा करते हुए यह दावा किया था कि “रूस की तरह भारत की इकोनॉमी भी डेड हो चुकी है।” इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो अमेरिका और सख्त कदम उठाएगा।

ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया कि वह रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदता है और फिर उसे खुले बाज़ार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता है। उनका कहना है कि भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं कि रूस-यूक्रेन युद्ध में कितने लोग मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा- “भारत रूस से तेल खरीदकर युद्ध को परोक्ष रूप से फंडिंग दे रहा है। ऐसे में मुझे मजबूरन उस पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना पड़ा है।”

हालांकि कुछ खास परिस्थितियों में इस टैरिफ से छूट भी दी जाएगी जैसे कि यदि कोई सामान पहले ही समुद्र में लद चुका है और रास्ते में है, या यदि वह कुछ खास तारीख से पहले अमेरिका में पहुंच चुका है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular