Saturday, August 30, 2025
Homeदेश-विदेशकामचटका में सबसे शक्तिशाली भूकंप, रूस...

कामचटका में सबसे शक्तिशाली भूकंप, रूस और जापान में सुनामी की दस्तक

Banner Advertising

रूस के पास कामचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया. जिससे धरती हिलने लगी. 1952 के बाद कामचटका में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है. जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. रूस और जापान में सुनामी ने दस्तक दे दी है. कामचटका में चार नंवबर 1952 को आए 9.0 तीव्रता के भूकंप के कारण भारी क्षति हुई थी. इससे पहले जुलाई में, कामचटका के पास समुद्र में पांच शक्तिशाली भूकंप आए थे जिसमें सबसे भीषण भूकंप 7.4 तीव्रता का था. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की पहली लहर होक्काइडो के पूर्वी तट पर स्थित नेमुरो तक पहुंच गई. स्थानीय गवर्नर वालेरी लिमारेंको ने बताया कि सुनामी की पहली लहर प्रशांत महासागर में रूस के कुरील द्वीप समूह की मुख्य बस्ती सेवेरो-कुरीलस्क के तटीय क्षेत्र तक पहुंची. उन्होंने बताया कि निवासी सुरक्षित हैं और वे लहर आने का खतरा टलने तक ऊंचे स्थानों पर ही रहेंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular