Tuesday, July 15, 2025
HomeChhattisgarhISHRAE की पहली क्षेत्रीय चैप्टर कॉन्फ्रेंस...

ISHRAE की पहली क्षेत्रीय चैप्टर कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजनसिद्धांत शर्मा सहित विभिन्न चैप्टर अध्यक्षों ने लिया भाग

Banner Advertising

भुवनेश्वर, ओडिशा — हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित आईएसएचआरएई की पहली क्षेत्रीय चैप्टर सम्मेलन में दिल्ली हेडक्वार्टर से सिद्धांत शर्मा ने सक्रिय भागीदारी की। यह दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन भुवनेश्वर चैप्टर द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न चैप्टरों के कार्यों की समीक्षा की गई।

इस सम्मेलन की अध्यक्षता आईएसएचआरएई के रीजनल डायरेक्टर श्री अमरेन्द्र गोस्वामी जी ने की। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ईस्ट रीजन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की और एक विस्तृत रोड मैप भी प्रस्तुत किया। श्री गोस्वामी जी ने इस अवसर पर भविष्य की योजनाओं को लेकर पूरी योजना का ब्योरा दिया।

कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर चैप्टर ने किया, जिसमें दिल्ली से केके मित्रा जी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, रांची चैप्टर के प्रेसिडेंट राकेश रोशन जी, गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष नयनमणि शर्मा जी, भुवनेश्वर चैप्टर के प्रेसिडेंट सचिंद्र कुमार राउत जी और कोलकाता के पैरेंट चैप्टर के प्रेसिडेंट श्यामल बर्मन जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रायपुर से कोर कमेटी सदस्य श्री सिद्धार्थ जैन ने अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों का विस्तार से अवलोकन प्रस्तुत किया, जिससे सभी चैप्टर के प्रतिनिधियों को अपनी योजनाओं को बेहतर बनाने का मौका मिला।

इस दौरान सभी प्रमुख ज़ोनल चेयर्स भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने अपने चैप्टर के कार्यों को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया। यह सम्मेलन न केवल क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने का अवसर था, बल्कि आने वाले समय में नई योजनाओं और अभियानों के लिए भी आधार बना।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular