रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। जो वोटर लाइन में लगे है वो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 70 से अधिक फीसदी मतदान होने का अनुमान है। पूरे आंकड़े देर रात आएंगे। शाम 5.45 को सीईओ प्रेस वार्ता करेगी।
बता दें कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बड़े गोबरा, 114-गंवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-साहबीनकछार और 122-कोदोमाली नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. जिसके लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया था.