Tuesday, January 20, 2026
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का...

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी

Banner Advertising

छत्तीसगढ़ में मौसम (CG Weather Update) ने एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है। जहां लोग यह मानकर चल रहे थे कि दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के साथ ठंड कमजोर पड़ जाएगी, वहीं अचानक चली ठंडी हवाओं ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया। तापमान में मामूली वृद्धि के बावजूद प्रदेश में सर्दी का असर अब भी बरकरार है।

गुरुवार को बिलासपुर में मौसम (Bilaspur Mausam) कुछ असामान्य नजर आया। रात का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह संकेत मिला कि रात की ठंड में थोड़ी कमी आई है। हालांकि सुबह करीब 11 बजे के बाद अचानक ठंडी हवाएं चलने लगीं। इसका असर यह रहा कि दोपहर के समय भी लोग स्वेटर, जैकेट और शाल जैसे गर्म कपड़ों में नजर आए।

मौसम के इस बदले मिजाज ने आम लोगों को एक बार फिर सर्दी के लिए तैयार रहने का संदेश दे दिया है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular