Thursday, October 30, 2025
HomeChhattisgarhदीपावली पर छत्तीसगढ़ के शहरों में...

दीपावली पर छत्तीसगढ़ के शहरों में मौसम का बदलेगा रुख

Banner Advertising

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के मौसम ने अचानक अपना रुख बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी में दिनभर उमस भरा मौसम रहेगा, हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना भी है। वहीं, रात के समय तापमान में गिरावट से ठंडक बढ़ेगी, जिससे दिवाली की रात थोड़ी सर्द हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि प्रदेश में शुष्क मौसम का असर बना हुआ है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ऊपरी हवाओं के चक्रवाती परिसंचरण के कारण सोमवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बादलों के छाए रहने की संभावना है। इससे रात के तापमान में वृद्धि और दिन में उमस का अनुभव होगा।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular