Sunday, December 22, 2024
HomeखेलWTC : टीम इंडिया टॉप पर…...

WTC : टीम इंडिया टॉप पर… पाकिस्तान की हालत खराब, जानें सभी 9 टीमों का हाल

Banner Advertising

Team India WTC Ranking : भारतीय क्रिकेट टीम (WTC) ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उसने तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले. टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था.

वहीं वनडे सीरीज को श्रीलंकाई टीम ने 2-0 से अपने नाम किया. श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिला है. ब्रेक के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी.

भारतीय टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

दस टेस्ट मैच (WTC) भारतीय टीम के लिहाज से काफी अहम हैं. यदि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना है तो इन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. भारत WTC की अंकतालिका में फिलहाल 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. भारत के अब तक 9 मैच में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 74 अंक हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC टेबल में दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है. न्यूजीलैंड टीम WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है.

न्यूजीलैंड के 6 मैच में तीन जीत और तीन हार से 36 अंक हैं. कीवी टीम का अंक प्रतिशत 50.00 है. इसके बाद श्रीलंका चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें और पाकिस्तान छठे पायदान पर है. जबकि इंग्लैंड सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है.

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे.

WTC : टीम इंडिया टॉप पर… पाकिस्तान की हालत खराब, जानें सभी 9 टीमों का हाल

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. चूंकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular