रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सियासत लगातार जारी है। इसी बीच बड़ी अपडेट आई है कि कांग्रेस रविवार यानी कल घोषणा पत्र जारी करेगी।
बता दें भाजपा ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें 20 से अधिक वादे शामिल है
बताया जा रहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र धान, किसान, आदिवासी, जल-जंगल-जमीन पर केंद्रित होगा। घोषणा पत्र के लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, घोषणा-पत्र के संयोजक मो. अकबर समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।