Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Cabinet Reshuffle : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Sai ) की कैबिनेट का विस्तार जल्द होगा। कैबिनेट में नए विधायकों के साथ ही पुराने और अनुभवी चेहरे भी होंगे। ये बात खुद सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली से लौटकर कही है। एयरपोर्ट पर चर्चा के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि रविवार शाम को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई है।
बैठक में मंत्रिमंडल और प्रदेश में शुरू की जाने वाले कुछ योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है। साय (CM Sai ) ने धान खरीदी को लेकर कहा कि किसानों को मोदी की गारंटी के अनुसार 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करेंगे। किसानों से 21 क्विंटल प्रति एक एकड़ धान खरीदा जाएगा।
दिल्ली दौरे से लौटे सीएम साय ने धान खरीदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, जो भी किसान धान बेच रहे है, उन्हें मोदी की गारंटी के हिसाब से धान मिलेगा। हम उन्हें मोदी की गारंटी के अनुसार 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करेंगे। किसानों से एक एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा।
मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकती है जगह : बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, डोमन लाल कोर्सेवाडा, रेणुका सिंह और अजय चंद्राकर को जगह मिल सकती है।