Bungalow Allotted To Cabinet Ministers : छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को आवास अलॉट (Bungalow Allotted ) किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी करते हुए बंगले का आवंटन कर दिया है।
संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास में रहेंगे। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा को पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का शासकीय आवास अलॉट किया गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का शासकीय आवास अलॉट किया गया है।
मंत्री रामविचार नेताम को पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आवास, मंत्री लखनलाल देवांगन को पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का अवास अलॉट किया गया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का आवास अलॉट किया गया है।
पूर्व आईएएस और प्रदेश के वित्त, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी को शंकर नगर में डी 5/9 अलॉट (Bungalow Allotted) हुआ है। इसमें पहले कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे जय सिंह अग्रवाल रहते थे।
बृजमोहन अग्रवाल को बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर, आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम को सी-5 सिविल लाईन शंकर नगर, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को बी-5/5 (धरोहर) जेल रोड पुराना वन संरक्षक बंगला वन कॉलोनी, वन मंत्री केदार कश्यप को सी-3 एवं सी-4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को सी-4 शंकर नगर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सी-2 शंकर नगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को डी-7 एवं डी-8 शंकर नगर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री कराम वर्मा को डी-5/10 शंकर नगर रायपुर में आवास आबंटित किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ई-1 सिविल लाईन छत्तीसगढ़ क्लब के पास और जगदलपुर विधायक किरण देव को बी-5/12 सिविल लाईन रायपुर का आवास आबंटित किया गया है।