जगदलपुर। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने चित्रकोट महोत्सव की तैयारियों का मौका निरीक्षण कर जायजा लिया।
चित्रकोट महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम, विभिन्न विभागों के विभागीय प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद की गतिविधियों के स्थल और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चाकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, एसडीएम लोहांडीगुड़ा श्री एसएल सिन्हा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी,जिला और जनपद पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।