Thursday, December 26, 2024
HomeखेलIND vs SL 1st ODI :...

IND vs SL 1st ODI : टाई पर छूटा भारत-श्रीलंका का मैच, चरिथ असलंका ने 2 गेंदों में कर दिया ‘खेला’

Banner Advertising

India vs Sri lanka 1st ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे (IND vs SL 1st ODI) सीरीज का पहला मुकबला शुक्रवार (2 अगस्त) को खेला गया. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला रोमांचक तरीके से टाई पर छूटा. इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट दिया था.

इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर्स में 230 रनों पर सिमट गई. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे इतिहास का ये दूसरा टाई गेम रहा. इससे पहले 14 फरवरी 2012 को दोनों टीमों के बीच मैच टाई पर छूटा था.

मुकाबले में एक समय भारत (IND vs SL 1st ODI) को 1 रन बनाने थे और उसके दो विकेट बाकी थे, लेकिन श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच को टाई करा दिया. असलंका ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मैदानी अंपायर ने शिवम को आउट नहीं दिया था, लेकिन श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो कामयाब रहा. 

फिर अगली गेंद पर असलंका ने अर्शदीप सिंह को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अर्शदीप ने रिव्यू लिया, लेकिन वह बच नहीं सके. असलंका के अलावा वानिंदु हसारंगा और डुनिथ वेलालगे ने भी श्रीलंका के लिए गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. हसारंगा ने तीन और वेलालगे ने 2 विकेट लिए. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम (IND vs SL 1st ODI) की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर्स में 75 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप में गिल का योगदान कोई खास नहीं था और उन्होंने 16 रन बनाने के लिए 35 गेंदें लीं. वहीं रोहित पूरे रंग में थे और उन्होंने 33 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी कर ली.

स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने गिल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. वेलालगे ने कुछ देर बाद रोहित शर्मा को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित ने तीन छक्के और सात चौके की मदद से 47 गेंदों पर 58 रन बनाए. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे वॉशिंगटन सुंदर (5) कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें अकिला धनंजय ने चलता कर दिया.

फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ी रंग में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे अच्छी इनिंग्स खेलने जा रहे हैं. लेकिन वानिंदु हसारंगा ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. कोहली ने 32 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे.

कोहली के बाद श्रेयस अय्यर (23) भी पवेलियन चलते बने, जिन्हें असिथा फर्नांडो ने बोल्ड किया. श्रेयस के आउट होने के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 132 रन था. यहां से केएल राहुल और अक्षर पटेल ने समझदारीपूर्वक बल्लेबाजी की. अक्षर-राहुल ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप की.

केएल राहुल 31 रन बनाकर वानिंदु हसारंगा का शिकार बने. वहीं अक्षर पटेल (33) को श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने चलता किया. यहां से शिवम दुबे (25) भारत को जीत के करीब ले आए थे, लेकिन मैच खत्म नहीं कर सके.

मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में आठ विकेट पर 230 रन बनाए थे. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया. फर्नांडो सिर्फ एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर अर्शदीप के हाथों लपके गए.

श्रीलंका ने फिर 14वें ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (14) का विकेट खोया, जो शिवम दुबे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. कुसल मेंडिस जब आउट हुए, उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 46 रन था. श्रीलंका को फिर जल्द ही तीसरा झटका लग गया.

सदीरा समरविक्रमा महज 8 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. श्रीलंकाई टीम को कप्तान चरिथ असलंका से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, मगर उन्होंने निराश किया.

असलंका 14 रनों के निजी स्कोर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का शिकार बने. असलंका के आउट होने के कुछ देर बाद पथुम निसंका ने अपनी फिफ्टी कर ली. ऐसा लग रहा था कि निसंका (56) बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, लेकिन वह वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को सही से पढ़ नहीं सके और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा.

101 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद डुनिथ वेलालगे और जनिथ लियानागे ने श्रीलंका को संभाला और छठे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. लियानागे 20 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. इसके बाद श्रीलंका ने वानिंदु हसारंगा का भी विकेट गंवा दिया, जो 24 रनों की तूफानी पारी खेलकर अर्शदीप सिंह की गेंद चलते बने. 

वेलालगे ने खेली शानदार पारी

हसारंगा के आउट होने के बाद डुनिथ वेलालगे ने अकिला धनंजय (17) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के चलते ही श्रीलंकाई टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

वेलालगे ने 65 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं पथुम निसंका ने 7 चौके की मदद से 75 गेंदों पर 56 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular