Saturday, October 5, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजAttack On Brijmohan : रायपुर मेयर...

Attack On Brijmohan : रायपुर मेयर के वार्ड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ मारपीट

Banner Advertising

Attack On BJP MLA Brijmohan Aggarwal : छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Attack On Brijmohan) के ऊपर गुरुवार देर शाम हमला कर दिया गया। इस दौरान उनका कॉलर पकड़कर घसीटा और मारपीट की। बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे। अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग उनकी हत्या करवाना चाहते थे।

इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है। वे कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कोतवाली में इस समय करीब डेढ़ से दो हजार लोग जमा हैं। विधायक अग्रवाल ने कहा कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, यहीं कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे।

Attack On Brijmohan : रायपुर मेयर के वार्ड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ मारपीट

समर्थकों  ने आरोप है कि बृजमोहन अग्रवाल (Attack On Brijmohan) प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे। यहां के मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार के दौरान मदरसे के पास कुछ लोग बृजमोहन के पास आए। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में घुसने की हिम्मत कैसे हुई और उन्हें धक्का दे दिया। इस बीच जब तक उनके समर्थक आते, तब तक वे बृजमोहन अग्रवाल से मारपीट कर भाग चुके थे। इसी वार्ड से रायपुर मेयर एजाज ढेबर पार्षद हैं।

Attack On Brijmohan : रायपुर मेयर के वार्ड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ मारपीट

बृजमोहन अग्रवाल (Attack On Brijmohan) ने बताया कि, जनसंपर्क अभियान के लिए स्वामी विवेकानंद वार्ड और बैजनाथ पारा वार्ड में निकले थे। जैसे ही ब्रिस्टल चौक पर पहुंचे, कुछ सफेद कपड़े पहने लोगों ने हमला करने की कोशिश की। पीएसओ तुरंत मुझे पकड़ कर ले गए। इस दौरान मेरे कार्यकर्ताओं के साथ झूमा-झटकी हुई। ये लोग कांग्रेस सरकार और पुलिस के संरक्षण में गुंडागर्दी कर रहे हैं। इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तब तक यहीं बैठेंगे।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular