Thursday, November 13, 2025
HomeChhattisgarhजशपुर में बोलेरो और बाइक की...

जशपुर में बोलेरो और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत

Banner Advertising

जशपुर | जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गम्हरिया के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतकों की पहचान कमलेश्वर राम (40 वर्ष), पिता बूटीया राम, और बूधनाथ साय (40 वर्ष), पिता स्वर्गीय आनंद साय के रूप में हुई है। दोनों युवक थाना दुलदुला अंतर्गत ग्राम सेंदवार टोली के निवासी थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और ट्रैफिक नियमों के पालन पर सख्ती की मांग की है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular