Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ विष्णुदेव सरकार में वित्त, आवास एवं पर्यावरण मंत्री और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी (CG Minister Op Chaudhary) ने स्कूली बच्चों से माफी मांगी है, साथ ही उन्होंने गर्मी के सीजन में स्कूल में समर कैंप आयोजन करने का वायदा भी किया है।
दरअसल, सोमवार को मंत्री ओपी चौधरी को अपने गृह जिले रायगढ़ के ग्राम तुरंगा में आयोजित विकासखंड स्तरीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होना था, बतौर चीफ गेस्ट उन्हें आमंत्रित किया था, उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की हामी भी भरी, लेकिन व्यस्तता के कारण वे शामिल नहीं हो पाए।
बता दें कि सोमवार को बिलासपुर में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव भी शामिल होने वाले हैं। इसी कार्यक्रम में मंत्री ओपी चौधरी (CG Minister Op Chaudhary) को भी शामिल होना था। इसकी वजह से वे तुरंगा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में नहीं पहुंचे।
हालांकि बिजी शेड्यूल होने के बावजूद उन्होंने वर्चुअली शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि गर्मी के दिनों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें म्यूजिक, डांस सहित कई प्रकार की एक्टिविटीज की जाएगी। उन्होंने बच्चों से माफी मांगते हुए कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं।