Friday, September 13, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजCG Police Weekly Off : पुलिसकर्मियों...

CG Police Weekly Off : पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, पीएचक्यू से जारी हुआ ये आदेश

Banner Advertising

CG Police Leave : राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश (CG Police Weekly Off) देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के मुताबिक इस आशय का पत्र सभी पुलिस इकाईयां छत्तीसगढ़ को प्रेषित किया है।

गृहमंत्री विजय शर्मा से फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों ने मुलाकात कर सप्ताहिक अवकाश (CG Police Weekly Off) के संबंध में जानकारी दी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने  पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को सप्ताहिक अवकाश के लिए निर्देशित किया था।

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा है। इस आशय का पत्र उन्होंने समस्त पुलिस ईकाईयां छत्तीसगढ़ को प्रेषित किया है। जारी परिपत्र में यह भी उल्लेखित किया गया है कि आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को सप्ताहिक अवकाश प्रदान करने हेतु जारी संदर्भित दिशा-निर्देशों एवं समय-समय पर जारी किये गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular