Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhChhattisgarh Assembly Election 2023: कल से...

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कल से छत्तीसगढ़ के सारे ADM, SDM और तहसीलदार चार दिन रहेंगे रायपुर में, देश के 16 मास्टर ट्रेनर उन्हें करेंगे इलेक्शन के लिए ट्रेंड

Banner Advertising

रायपुर। कल से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए महत्वपूर्ण ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। इसमें प्रदेश के रिटर्निंग आफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर हिस्सा लेंगे। सूबे में 90 आरओ और 180 एआरओ हैं। बता दें, आरओ और एआरओ एडीएम, एसडीएम और तहसीलदारों को बनाया जाता है। लिहाजा, प्रदेश के सभी एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार कल से चार दिन रायपुर में रहेंगे। रायपुर के प्रशासन अकादमी निमोरा में कल 18 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक उनकी ट्रेनिंग होगी। वीडियो-Chhattisgarh में नहाने के दौरान तीन बहने Arpa Nadi में डूबी | घटना के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल लेवल के 16 मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई है। इनमें छत्तीसगढ़ से पांच मास्टर ट्रेनर होंगे। प्रदेश के सारे एडीएम, एसडीएम और तहसीलदारों के रायपुर में रहने की वजह से इस हफ्ते जिलों में राजस्व कार्य प्रभावित रहेगा। क्योंकि, मंगलवार से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा और शुक्रवार तक चलेगा। उसके बाद शनिवार और रविवार अवकाश रहेगा।

मास्टर ट्रेनर में छत्तीसगढ़ के पांच अफसरों को शामिल किया गय है, उनमें पुलक भट्टाचार्य, प्रणव सिंह, केआरआर सिंह, सुनील शर्मा और यूएस अग्रवाल शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने आठ राज्यों के चीफ सिकरेट्री को इसके लिए पत्र लिख 16 अफसरों को चार दिन के लिए डिप्यूट करने कहा है।

देखिए नेशनल लेवल के मास्टर ट्रेनर्स की लिस्ट…

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कल से छत्तीसगढ़ के सारे ADM, SDM और तहसीलदार चार दिन रहेंगे रायपुर में, देश के 16 मास्टर ट्रेनर उन्हें करेंगे इलेक्शन के लिए ट्रेंड

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular