Chitrangada Singh New Look : बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. उनका ये लुक इतना कातिलाना है कि सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. 48 साल की उम्र में चित्रांगदा सिंह बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। एक्ट्रेस की इन अदाओं पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां वो आए दिन अपने फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। चित्रांगदा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का एक स्टाइलिश वनपीस ड्रेस पहना है जिस पर पर्ल वर्क हो रखा है। इस आउटफिट में एक्ट्रेस अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखीं। इसके बेली पर ब्लैक कलर का स्टाइलिश बेल्ट भी लगा हुआ जो उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। चित्रांगदा सिंह ने डायमंड रिंग, झुमके, खुले बाल, ग्लैम मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इसके साथ अदाकारा ने एक हाई हील्स भी कैरी किया है। इस ड्रेस में चित्रांगदा सिंह बेहद ही स्टनिंग पोज देती नजर आईं।
https://www.instagram.com/p/C-1yNHpoypd/
https://www.instagram.com/p/C97jlzcox5s/
https://www.instagram.com/p/C916VIoPGMp/
https://www.instagram.com/reel/C89dJJYSaSz/
https://www.instagram.com/reel/C884OQSp3_7/
https://www.instagram.com/p/C8UO8WgvSaQ/
https://www.instagram.com/reel/C76jolSPQre/
https://www.instagram.com/reel/C79PXUNPDLX/
https://www.instagram.com/p/C7yOIZMvEwz/
https://www.instagram.com/reel/C68uGtkPC3h/