Thursday, September 12, 2024
HomeChhattisgarhDurg News - लोकसभा चुनाव के...

Durg News – लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों की बैठक व्यवस्था

Banner Advertising

लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों की बैठक व्यवस्था

दुर्ग । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के लिए जिला कार्यालय/परिसर में बैठक व्यवस्था हेतु कक्ष आबंटित की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी (आईएएस) को न्यायालय कलेक्टर दुर्ग कक्ष 04 (प्रथम तल) बैठक व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग अधिकारी क्रमशः 62 पाटन श्री दीपक कुमार निकुंज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाटन को भूतल कक्ष क्रमांक 28 (सूचना का अधिकार शाखा का कक्ष), 63 दुर्ग ग्रामीण श्री मुकेश रावटे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग को भूतल कक्ष क्रमांक 39 (नजूल अधिकारी का कोर्ट कक्ष), 64 दुर्ग शहर श्री अरविन्द कुमार एक्का (आईएएस) अपर कलेक्टर दुर्ग को भूतल कक्ष क्रमांक 31 (एडीएम कोर्ट कक्ष), 65 भिलाई नगर श्रीमती योगिता देवांगन अपर कलेक्टर दुर्ग को भूतल कक्ष क्रमांक 32 (अपर कलेक्टर कोर्ट कक्ष), 66 वैशाली नगर श्री हरवंश सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर दुर्ग को भूतल कक्ष क्रमांक 33 (सांख्यिकी लिपिक शाखा कक्ष) और 67 अहिवारा श्री सोनल डेविड अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा को प्रथम तल कक्ष क्रमांक 20 (राजस्व लेखापाल शाखा का कक्ष) आबंटित की गई है। 

नोडल अधिकारियों की बैठक व्यवस्था 

श्री अरविन्द कुमार एक्का (आईएएस) नोडल अधिकारी कानून व्यवस्था (एमसीसी) के लिए कक्ष क्रमांक 31 जिला कार्यालय दुर्ग। श्रीमती योगिता देवांगन अपर कलेक्टर दुर्ग को नोडल अधिकारी नाम निर्देशन की समस्त तैयारी, नामांकन, चुनाव चिन्ह, नाम वापसी, संवीक्षा से संबंधित कार्य तथा निर्वाचन के दौरान समस्त गतिविधियों में आवश्यकतानुसार पास जारी करना को कक्ष क्रमांक 32 जिला कार्यालय दुर्ग। श्री महेश सिंह राजपूत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भिलाई-3 डिप्टी कलेक्टर दुर्ग नोडल अधिकारी एवं डॉ. दिवांकर सिंह राठौर संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को जिला कार्यालय दुर्ग पुराना डीआरडीए स्थित अपने कार्यालयीन कक्ष। श्री अश्वनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग नोडल अधिकारी स्वीप, मतदान दल गठन, रवानगी, सामग्री वापसी, बिजली, छाया, पानी, प्रशिक्षण, अवकाश को जिला पंचायत दुर्ग। श्री दशरथ सिंह राजपूत आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा नोडल अधिकारी को पोस्टल बैलेट कार्यालय जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र जी.ई. रोड मालवीय नगर दुर्ग का प्रथम तल। श्रीमती मोनिका वर्मा आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली नोडल अधिकारी को सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, मतगणना उपरांत सीलिंग, कम्यूनिकेशन प्लान सुविधा एप ऑनलाईन एवं ऑफलाईन तथा सभी प्रकार की अनुमति (सभी एसडीएम तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर) रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दी जाने वाली अनुमति को छोड़कर डेटा सेंटर, नगर पालिक निगम दुर्ग जी.ई. रोड। श्री एम.एल. लकड़ा आरटीओ दुर्ग नोडल अधिकारी, श्री सुभाष बंजारे सांख्यिकी अधिकारी आरटीओ कार्यालय नोडल अधिकारी एवं श्री सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग सहायक नोडल अधिकारी को यातायात(वाहन शाखा), प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए वाहन अधिग्रहण एवं उपलब्ध कराना तथा लॉगबुक का एकत्रीकरण, सत्यापन तथा हिसाब प्रस्तुत करने के लिए भू-अभिलेख शाखा का कक्ष क्रमांक 14 यातायात/परिवहन। श्री लवकेश ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग नोडल अधिकारी को ईवीएम तथा शिकायत नोडल, सी-विजिल, टोल फ्री नंबर 1950 तथा 0788-2210180 कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयावधि में निराकरण तथा सहायता केन्द्र स्थापित करना कक्ष क्रमांक 29 जिला कार्यालय दुर्ग (न्यायालय एसडीएम छावनी)। नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली को वीडियोग्राफी स्टाफ कक्ष जिला अभियोजन कार्यालय का कक्ष (पुराना अल्पबचत बिल्डिंग)। नोडल अधिकारी श्री मृगेन्द्र सिंह सोरी उप संचालक जनसंपर्क दुर्ग एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.नटेश सहायक संचालक जनसंपर्क दुर्ग को एमसीएमसी समिति, प्रेस मीडिया के बैठकों तथा लोकसभा के दौरान स्वीप तथा निर्वाचन गतिविधियों को समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में प्रसारित करना जिला अंत्यावसायी कार्यालय में बैठक व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार नोडल अधिकारी श्री आदित्य कुंजाम अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा दुर्ग को मतदाता सूची अवलोकन हेतु कक्ष आबकारी शाखा। नोडल अधिकारी श्री सौरभ कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार धमधा को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए मतदाता सूची का प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान किया जाना कक्ष जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग। नोडल अधिकारी सुश्री छाया साहू सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को आई.टी. कक्ष कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संभाग दुर्ग का भूतल के प्रथम कक्ष में बैठक व्यवस्था की गई है। 

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular