Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhमोमबत्ती लगाकर खेल रहे जुआ, पुलिस...

मोमबत्ती लगाकर खेल रहे जुआ, पुलिस की दबिश, 6 गिरफ्तार

Banner Advertising

06.08.2025 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम नगोई ऐनीकट के पास कुछ लोग रूपये पैसो का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुए स्थान ग्राम नगोई ऐनीकट के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर 06 जुआडियान के फड एवं पास से नगदी रकम 7150 रूपये व एवं 52 पत्ती ताश,एक गमछा मोमबत्ती को समक्ष गवाहो के जप्त कर आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी।

गिरफतार आरोपी-
01निजाम बंजारे पिता दुर्योधन बंजारे उम्र 30 साल निवासी ग्राम कपसिया कला थाना कोटा
02. अजीत बंजारे पिता संतराम बंजारे उम्र 30 साल निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर
03. मनीश बंजारे पिता बहोरन लाल बंजारे उम्र 28 साल निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर
04. सुरेश कुमार यादव पिता अशोक कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर
05 सुखचैन बंजारे पिता छबीलाल बंजारे उम्र 28 साल निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर
06. मनोज साहू पिता लीला राम साहू उम्र 25 साल ‍साकिन जरौंधा थाना तखतपुर

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular