Thursday, November 28, 2024
HomeChhattisgarhशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान: राजस्व मंत्री...

शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान: राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा द्वारा स्कूली बच्चों को संस्कारित करने में

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कार से 18 शिक्षक हुए सम्मानित

Banner Advertising

रायपुर। राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को संस्कारित करने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह को  सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में नवाचारी रचनात्मक प्रयोग हेतु जिले के 18 शिक्षकों को शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षादूत के लिए 15 एवं ज्ञानदीप के 3 शिक्षक शामिल हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साहू विशिष्ट अतिथि के रूप मंे शामिल हुए।

राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को बच्चों को ज्ञानरूपी संस्कार देकर गढ़ने का काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करना चाहिए। यही बच्चे आने वाले दिनों में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे अनेक उदाहरण है जब शिक्षकों ने समाज और देश को नई दिशा दी है। उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और लगन को प्रोत्साहित करने के लिए तत्कालीन शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि उनकी पहल पर यह पुरस्कार शुरू किया गया था। कार्यक्रम को श्री विजय केसरवानी, श्री चित्तावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू ने भी संबोधित किया।

राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा द्वारा स्कूली बच्चों को संस्कारित करने में

शिक्षादूत से सम्मानित शिक्षकों को 5 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि सहित प्रतीक चिन्ह, श्रीफल एवं साल भेंट की गई है। इसी तरह ज्ञानदीप के लिए सम्मानित शिक्षकों को 7 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि सहित प्रतीक चिन्ह, श्रीफल एवं साल मुख्य अतिथि के द्वारा भेंट की गई हैं। सम्मानित शिक्षकों में प्रधानपाठक श्री भुनेश्वर प्रसाद चन्द्रा, श्रीमती प्रणिता वर्मा और श्री परमानंद साहू तथा सहायक शिक्षकों में श्रीमती शालिनी कश्यप, श्रीमती सीमा जायसवाल, श्री विजय सिंह पैकरा, श्री तेजनाथ साहू, श्रीमती सुनीता जायसवाल, श्री घनश्याम प्रसाद वर्मा, श्रीमती संध्या पैकरा, श्री तानसेन कुर्रे, सुश्री क्षिप्रा अग्रवाल, श्रीमती मेघा वर्मा, श्रीमती पीयूष रामपुरीक, श्री संजू राम निर्मलकर शामिल हैं। इसी तरह ज्ञानदीप से सम्मानित हुए शिक्षकों में शिक्षक श्रीमती कुसुम बागड़े, श्री हेम कुमार देवांगन और श्री रमाशंकर साहू शामिल हैं।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल. देवांगन, जिला मिशन समन्वयक एम.एल. ब्राम्हणी, श्री राव, सहायक संचालक के.एस. मेरावी, बी.आर.पटेल, श्री के.के. गुप्ता सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री मनहरण लाल साहू, श्री जहीर अब्बास, श्री खिलावन वर्मा एवं श्री अरूण वर्मा सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular