Saturday, November 2, 2024
HomeबिजनेसShare Market Today : शेयर बाजार...

Share Market Today : शेयर बाजार धड़ाम… निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे

Banner Advertising

Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) सोमवार 8 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 670 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 21,500 के पास आ गया। इसके चलते निवेशकों के एक दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब भारत और अमेरिका की सरकारें महंगाई के आंकड़े जारी करने वाली है।

इसके अलावा बाजार में आई हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली भी गिरावट का एक प्रमुख कारण रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी 0.87 फीसदी टूट गया जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी गिरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 670.93 अंक या 0.93% गिरकर 71,355.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 197.80 अंक या 0.91 फीसदी टूटकर 21,513 के स्तर पर बंद हुआ।

2.76 लाख करोड़ रुपये घटा : बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 जनवरी को घटकर 366.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 5 जनवरी को 369.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर : बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक 1.02% की तेजी रही। इसके बाद पावर ग्रिड (Power Grid), सन फार्मा (Sun Pharma), एनटीपीसी (NTPC) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.38% से लेकर 0.46 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर : वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं आईटीसी (ITC), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 1.76% से लेकर 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

2,568 शेयरों में रही तेजी : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,074 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,910 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,062 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 102 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 493 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 12 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular