Wednesday, July 16, 2025
HomeChhattisgarhओपी जिंदल विश्वविद्यालय के चतृर्थ दीक्षांत...

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के चतृर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 अगस्त को

ओपीजेयू  के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों और शोधार्थियों को 21 स्वर्ण, 22 रजत, 20 कांस्य पदक तथा कुल 459 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी

Banner Advertising


रायगढ़: ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन 4  अगस्त, 2024  को ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के सभागार में किया जाएगा। विदित हो की दीक्षांत समारोह विद्यार्थी एवं विश्वविद्यालय दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दीक्षांत समारोह में भाग लेना, स्नातक पोशाक पहनना और डिग्री प्रमाण-पत्र प्राप्त करना हर स्नातक का सपना होता है,  इसलिए यह छात्र एवं विश्वविद्यालय दोनों के लिए न केवल महत्वपूर्ण बल्कि एक ऐतिहासिक दिन भी होता है।

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने बताया की विश्वविद्यालय के इस चतुर्थ दीक्षांत समारोह में  छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार मिश्र, आईआईएम- सम्बलपुर के निदेशक डॉ एम पी जायसवाल,  ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ की  चांसलर श्रीमती शालू जिंदल तथा जिंदल स्टील एन्ड पावर, रायगढ़ के  एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री पी. के. बीजू नायर का सम्बोधन होगा।  इस चतुर्थ  दीक्षांत समारोह के दौरान  स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनजेमेंट तथा स्कूल ऑफ़ साइंस के कुल 459 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी; और 21 स्वर्ण, 22 रजत एवं 20  कांस्य पदक भी प्रदान किये जाएंगे। साथ ही साथ 10 रिसर्च स्कॉलर्स को पीएचडी  की उपाधि प्रदान की जायेगी। 

डॉ पाटीदार ने कहा की ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के सभागार में आयोजित किया जा रहा यह दीक्षांत समारोह  4 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से आरम्भ होकर दोपहर दो बजे तक चलेगा और  इस दौरान सभी छात्र, अतिथि  एवं अभिभावकगण उपस्थित होकर सभी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाएंगे।  दीक्षांत समारोह की तैयारियां सभी को-ऑर्डिनेटर्स द्वारा बहुत अच्छी तरह से की जा रही हैं।  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने बताया की दीक्षांत समारोह में अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग ले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। 

डॉ पाटीदार ने छात्रों से अपील किया की जीवन में आने वाले इस विशेष अवसर में अवश्य शामिल हों । डॉ पाटीदार ने इस अवसर पर शामिल होने के लिए सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा की  अपने बच्चों के इस महत्वपूर्ण दिन उपस्थित होकर उन्हें मोटीवेट अवश्य करें और आशा व्यक्त किया की सभी के सहयोग से यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह पूर्व के तीनों दीक्षांत समारोहों की तरह ही  ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। 


ओपीजेयू  के कुलसचिव डॉ अनुराग विजयवर्गीय ने बताया की इस दीक्षांत समारोह के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार विश्वविद्यालय के अकादमिक वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, जिसमे 23-24  सत्र में विश्वविद्यालय की सभी क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों से सभी को अवगत कराएंगे। 


विदित हो की NAAC ‘A’ ग्रेड प्राप्त रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व-स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से  की गई थी। वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में  तीन स्कूल- स्कूल  ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ़ साइंस संचालित हैं। 

स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी; स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स,  बीए-ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी; एवं स्कूल ऑफ़ साइंस में बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी प्रोग्राम्स संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular