(20 से 22 मार्च के दौरान देश भर से आये प्रतिभागी करेंगे अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन और 22 मार्च को पवनदीप एवं अरुणिता की मधुर आवाज से गूंजेगा ओपीजेयू परिसर )
रायगढ़, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ मे तीन-दिवसीय नेशनल लेवल ‘टेक्नो- मैनेजमेंट महोत्सव “टेक्नोरोलिक्स-24’ का आयोजन 20 मार्च से 22 मार्च, 2024 के दौरान किया जाएगा, जिसमे देश भर से विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी संस्थानों से आए प्रतिभागी अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर लाखों रुपए की पुरस्कार राशी अपने नाम करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किए जाने वाले ओपीजेयू के इस राष्ट्रीय स्तर के तीन-दिवसीय ‘टेक्नो- मैनेजमेंट’ महोत्सव ‘टेक्नोरोलिक्स-24’ तथा सेलिब्रिटी एवं डीजे नाईट ‘जूनून’ का उद्देश्य देश की युवा छात्र प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है जिसमे वो न केवल अपनी नवाचार, वैज्ञानिक, तकनीकी कौशल और प्रबंधन प्रतिभा बल्कि अन्य प्रतिभाओं का भी प्रदर्शन कर सकते हैं तथा इसके आयोजन मे छात्रों की भूमिका प्रमुख होती है। वास्तविकता में यह कार्यक्रम छात्रों द्वारा ही डिज़ाइन और आयोजित किया जाता है जिसमे प्राध्यापकों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
20 मार्च को सुबह 10:00 बजे टेक -फेस्ट के प्रमुख तकनीकी इवेंट ‘टेक-लैब’ का उद्घाटन होगा और शाम को टेक-फेस्ट (आग़ाज़ एवं अंतरागिनी ) का औपचारिक उद्घाटन होगा। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ महादेव जायसवाल (डायरेक्टर -आईआईएम सम्बलपुर, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ जी. सूत्रधार (डायरेक्टर-एन आई टी , जमशेदपुर) एवं डॉ आर. डी. पाटीदार (कुलपति -ओपीजेयू) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस टेक्नो- मैनेजमेंट फेस्ट ‘टेक्नोरोलिक्स’ मे दिन भर विभिन्न प्रकार की तकनीकी एवं गैर-तकनीकी प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित यह टेक-फेस्ट उत्सव की तरह होता है जिसमें उनकी भागीदारी बहुत ही उत्साहवर्धक होती है।
टेक-फेस्ट के संयोजकों के अनुसार इस वर्ष टेक्नोरोलिक्स मे तीन दिनो मे 20 से अधिक प्रमुख तकनीकी एवं गैर-तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छात्रों द्वारा बनाए गए टेक्निकल मॉडेल्स का प्रदर्शन, रोबोटिक्स के गेम्स, आइडिएशन -पेपर प्रेजेंटेशन, युवा-सदन (मोक् पार्लियामेंट), बिजिनेस प्लान -स्टार्टअप एवं आग़ाज़ तथा अंतरागिनीं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं। टेक-फेस्ट के तीसरे दिन 22 मार्च को समापन समारोह के दिन पुरस्कार वितरण किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के पश्चात सेलेब्रिटी एवं डीजे नाईट ‘जूनून’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रसिद्द गायकों पवनदीप एवं अरुणिता की मधुर आवाज से पूरा विश्विद्यालय परिसर गुंजायमान रहेगा और डीजे हेमंत की धुनों पर सभी लोग थिरकेंगे। उद्यमिता , प्रबंधन, नवाचार, तकनीकी कौशल एवं व्यक्तित्व विकास पर केन्द्रित ‘टेक्नोरोलिक्स-24’ मे विभिन्न संस्थानो के 1600 से अधिक प्रतिभागी छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ‘टेक्नोरोलिक्स-24’ के तीनो दिन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के पूंजीपथरा परिसर में किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। विश्वविद्यालय विश्वस्तर के पाठ्यक्रम, विश्वस्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन का सबसे विशिष्ट और विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है।