Wednesday, July 24, 2024
HomeEducationओपीजेयू के चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: "सस्टेनेबल...

ओपीजेयू के चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: “सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप, और मैनेजमेंट” 3 नवम्बर को रायपुर में होगा

Banner Advertising

रायगढ़। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा ‘रोल ऑफ़ इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एन्ड मैनेजमेंट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ विषय पर दो-दिवसीय चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 3 – 4 नवम्बर 2023 के दौरान किया जाएगा। सम्मलेन का आयोजन रायपुर के सयाजी होटल में हाइब्रिड मोड में किया जायेगा।

सम्मलेन के वाइस चेयरमैन एवं स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के प्रमुख डॉ साकेत जेसवानी ने बताया की सोहर विश्वविद्यालय, ओमान एवं जोश मारिया कॉलेज, फिलीपींस के सहयोग से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एन्ड मैनेजमेंट क्षेत्रों से जुड़े हुए सभी स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाना तथा सतत विकास में इनकी भूमिका पर चर्चा करना , एवं नवाचारों के साथ-साथ सतत विकास की व्यावहारिक चुनौतियों का सामना करने अपनाए जाने वाले समाधानों को प्रस्तुत करने और चर्चा करने के लिए एक प्रमुख अंतःविषय मंच प्रदान करना है। अकादमिक और उद्योगों के विशिष्ट वक्तागण इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एन्ड मैनेजमेंटसे संबंधित अन्य क्षेत्रों पर मुख्य रूप से अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सम्मेलन के चेयरमैन डॉ आर. डी. पाटीदार ने कहा की इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एवं मैनेजमेंट पर आधारित इस सम्मेलन में न केवल इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप और मैनेजमेंट बल्कि इंटर-डिसिप्लिनरी क्षेत्रों मे भी शोध एवं सतत विकास से संबन्धित दुनिया भर के शिक्षाविद, शोधकर्ता, और अन्य सभी संबंधित एकत्रित होकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं चिंतन कर सम्बंधित क्षेत्रों में सार्थक योजनाओं के निर्माण की पहल करने का प्रयास करेंगे। इस दो-दिवसीय सम्मेलन मे उदघाटन एवं समापन सत्रों के आलावा 02 कीनोट सेसंस , 23 तकनीकी-सत्र एवं 02 कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

ओपीजेयू के इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मलेन का उदघाटन प्रोफेसर राजीव प्रकाश (निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भिलाई) द्वारा विशिष्ट अतिथियों- , डॉ. एम.के. वर्मा, कुलपति, सीएसवीटीयू, भिलाई, श्री बिमलेंद्र झा, एमडी, जिंदल स्टील एंड पावर, श्री नीलेश टी. शाह (प्रमुख- मशीन डिवीजन, जिंदल स्टील एंड पावर, रायपुर), ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सम्मेलन के चेयरमैन डॉ आर. डी. पाटीदार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा एवं सभी अतिथिगण सम्मलेन को सम्बोधित भी करेंगे। साथ ही साथ डॉ. हमदान सुलेमान अल फज़ारी, सोहर विश्वविद्यालय, ओमान (ऑनलाइन ), डॉ. फेलिक्स शावेज़ जूनियर, अध्यक्ष, जेएमसी इंक., फिलीपींस (ऑनलाइन), सीएस. श्री शरद कनकानी, अध्यक्ष, आईसीएसआई (रायपुर चैप्टर), श्री प्रदीप टंडन, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामले, जिंदल स्टील एंड पावर का भी संबोधन होगा।

इस सम्मेलन में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, पेपर प्रस्तुतियां और तकनीकी सत्र शामिल होंगे। सम्मेलन के प्रतिभागियों को इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एवं मैनेजमेंट से संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत एवं नेटवर्किंग करने का अवसर मिलेगा । सम्मेलन के दो दिनों के दौरान प्रतिभागियों द्वारा 170 शोधपत्रों का वाचन/ प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। सम्मलेन में प्रस्तुतीकरण के लिए 255 शोध सारांश प्राप्त हुए थे जिनमे से 170 का उनकी गुणवत्ता एवं मौलिकता के आधार पर तकनीकी कमेटी द्वारा चयनित किये गए।

ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन का सबसे विशिष्ट और विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular