रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में आयोजित किए जा रहे रास गरबा का मंगलवार को तीसरे दिन था. इस गरबा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रस्तुति देने वालों को चांदी का सिक्का और गिफ्ट हैंपर्स पुरस्कार में दिया गया. इस रास गरबा प्रतियोगिता में पुरुषों में मयंक सोनी प्रथम, गणेश यादव द्वितीय, गजेंद्र शर्मा तृतीय और विक्की छाबड़ा ने चौथा स्थान प्राप्त किया. महिलाओं में सविता अग्रवाल प्रथम, पायल अग्रवाल दूसरा और मीनाक्षी साहू तीसरे स्थान पर रही.
वहीं ग्रुप रास गरबा में दिव्या एंड ग्रुप ने पहला स्थान और राम युवा मंडल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कपल गरबा में राशि और विवेक ने बाजी मारी है. किड्स गरबा में गुंजन बजाज पहले, आद्विक बंसल दूसरे और सुहानी जैन तीसरे स्थान पर रही.
उल्लेखनीय है कि, राजधानी रायपुर में समता कॉलोनी रास गरबा की धूम मची हुई है. इस आयोजन को लंबे समय बाद एक बार फिर भैंसथान मैदान में शुरू किया गया है. इसका उत्साह लोगों में नजर आ रहा है. समता रास गरबा में पहले ही दिन पारंपरिक परिधानों में गरबा प्रेमी पहुंचे. समता रास गरबा नवरात्र के पहले दिन 15 ऑक्टूबर से शुरू होकर पूरे नौ दिन 23 ऑक्टूबर तक चलेगा. इस आयोजन में सैफ-सोहेल, काफिला बैंड समेत कई कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे रहे हैं. इस आयोजन का वेब मीडिया पार्टनर लाल्लूराम डॉट कॉम है.
नवरात्र के नौ दिनों तक आयोजित होने वाले समता रास गरबा में पहले ही दिन से चांदी के सिक्के समेत आकर्षक पुरस्कार वितरण किया जा रहा है. साथ ही रास गरबा की निर्णायक समिति अंतिम दिन 23 ऑक्टूबर को बेस्ट गरबा फिमेल को होंडा एक्टीवा और बेस्ट गरबा मेल को डायमंड रिंग दिया जाएगा. समता रास गरबा में फ्री एंट्री पासेस की व्यवस्था रखी गई है. समता रास गरबा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से पारंपरिक वेश भूषा में आकर संस्कृति को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है.