Wednesday, July 16, 2025
HomeChhattisgarhएसपी भोजराम पटेल ने नशे में...

एसपी भोजराम पटेल ने नशे में धुत आरक्षक को किया सस्पेंड

Banner Advertising

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा लगातार थाना व चौकियों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान नशा न करने की नसीहत दिया जा रहा था किसी प्रकार की कोई ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता नही करने की हिदायत दी गई थी।

लोरमी क्षेत्रान्तर्गत तहसील शराब भट्टी के आसपास थाना लोरमी में पदस्थ आरक्षक रोशन पहाड़ी के द्वारा तहसील भट्ठी के आसपास मे ड्यूटी के दौरान नशे मे बेशुध होकर कर्तव्य में लापरवाही करते हूये अनुशासनहीनता करते पाये जाने एवं आम जनता मे पुलिस की छबि धुमिल करते पाये जाने तथा वायरल विडियो को संज्ञान में लेते हूये मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित (सस्पेंड) किया जाकर विभागीय जांच का आदेश दिया गया।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक के द्वारा ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता एवं लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मी बर्दाश्त नही किये जायेंगे एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों को उत्साहवर्धन हेतू ईनाम भी दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular