Sunday, December 14, 2025
HomeChhattisgarhघाट के पास से तीन बच्चे...

घाट के पास से तीन बच्चे लापता, साइकिल, कपड़ा और चप्पल बरामद

Banner Advertising

जांजगीर चांम्पा हनुमान धारा त्रिदेव घाट के पास रूद्र, युवराज और नेलशन नामक तीन बच्चों की साइकिल, कपड़ा और चप्पल बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
तीनों बच्चे क्रमशः कक्षा 5वीं, 8वीं और 9वीं के छात्र हैं तथा मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। आज स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों दोस्त सुबह 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा नहाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। सूचना मिलते ही परिजन, चांपा पुलिस व SDRF टीम मौके पर पहुंची। SDM पवन कोसमा भी स्थल पर मौजूद हैं।बच्चों की तलाश के लिए हसदेव नदी का जल प्रवाह अस्थायी रूप से बंद कराया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular