Thursday, November 13, 2025
HomeChhattisgarhजगदलपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,...

जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मां दंतेश्वरी के दर्शन कर मनाई आस्था, बस्तर दशहरा में हुए शामिल

Banner Advertising

जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज बस्तर के जगदलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बस्तर दशहरा के विशेष कार्यक्रमों में भाग लिया। दौरे की शुरुआत शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की, जहाँ उन्होंने राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की।

पूजा के बाद गृह मंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और बस्तर की सांस्कृतिक विरासत की सराहना की। इसके बाद वे मूरिया दरबार पहुँचे, जहाँ उन्होंने बस्तर की पारंपरिक प्रशासनिक व्यवस्था के प्रमुख प्रतिनिधियों — मांझी, चालकी और गायता — से भेंट की।

इसके पश्चात अमित शाह लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला पहुंचे, जहाँ वे विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे हैं। अपने भाषण में उन्होंने बस्तर की संस्कृति, स्वदेशी उत्पादों और लोक परंपराओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भारत की विविधता और आत्मनिर्भरता का जीवंत उदाहरण है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular