Wednesday, January 29, 2025
HomeबिजनेसLic Jeevan Pragati Policy : एलआईसी...

Lic Jeevan Pragati Policy : एलआईसी की इस स्कीम में रोजाना करें 200 रुपये जमा, एकमुश्त मिलेगा 28 लाख!

Banner Advertising

lic jeevan pragati policy scheme : देश की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए नए प्‍लान पेश करती है. यह स्‍कीम छोटी बचत के साथ ही तगड़ा रिटर्न भी देती हैं. आज ऐसी ही एक शानदार स्‍कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. यह एलआईसी की जीवन प्रगति Lic Jeevan Pragati Policy) पॉलिसी है. इस योजना में आप हर रोज 200 रुपये की बचत करके 28 लाख रुपये पा सकते हैं. 

पॉलिसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये पॉलिसी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. LIC Jeevan Pragati प्लान में निवेशकों को कई शानदार फायदे मिलते हैं.

एक ओर जहां हर रोज 200 रुपये की बचत के जरिए 28 लाख का फंड जमा हो सकता है तो वहीं इस प्लान में निवेश करने वालों को रिस्क कवर भी मिल जाता है. LIC की इस स्कीम में निवेश करने के लिए मिनिमम आयु सीमा 12 साल तय की गई है, जबकि अधिकतम 45 साल है. 

भारतीय जीवन बीमा निगम की इस खास जीवन प्रगति पॉलिसी लेने वालों को अच्‍छे रिटर्न के साथ ही लाइफटाइम सिक्‍योरिटी भी मिलती है.

इस पॉलिसी के तहत जमा होने वाले फंड का कैलकुलेशन देखें तो अगर कोई भी पॉलिसी होल्‍डर हर रोज 200 रुपये के हिसाब से इस पॉलिसी में निवेश करता है तो महीने में वो 6000 रुपये का निवेश करता है.

ऐसे में देखें तो साल में 72,000 रुपये जमा होंगे. अब इस स्कीम में 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 14,40,000 रुपये का निवेश करेंगे. वहीं सभी फायदे को जोड़ दिया जाए तो यह अमाउंट 28 लाख रुपये होगा. 

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान की खासियत है कि इसमें निवेशकों का रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ता है. मतलब ये कि आपको मिलने वाला अमाउंट पांच साल में बढ़ जाता है. डेथ बेनिफिट्स में पॉलिसीधारक की मौत हो जाने के बाद इंश्योरेंस की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को जोड़कर एक साथ पेमेंट किया जाता है. 

जीवन प्रगति पॉलिसी का टर्म न्यूनतम 12 साल और अधिकतम 20 साल है. इस पॉलिसी को 12 साल से लेकर 45 साल तक के लोग खरीद सकते हैं. आप इस पॉलिसी का प्रीमियम तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर सकते हैं. इस पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

मान लीजिए कि किसी ने दो लाख रुपये की पॉलिसी खरीदी, तो इसका डेथ बेनिफिट पहले पांच साल के लिए सामान्य ही रहेगा. इसके बाद छह साल से 10 साल के लिए कवरेज 2.5 लाख रुपये हो जाएगा. वहीं, 10 से 15 साल में कवरेज बढ़कर तीन लाख रुपये हो जाएगी. इस तरह पॉलिसीधारक का कवरेज बढ़ता जाएगा. 

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular