Friday, November 22, 2024
HomeबिजनेसBSA Gold Star : देश में...

BSA Gold Star : देश में लॉन्च हुई ये धांसू बाइक! रॉयल एनफील्ड के शॉटगन को देगी टक्कर

Banner Advertising

BSA Gold Star 650 : बाजार में नई महिंद्रा थार रॉक्स लेकर ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर (BSA Gold Star) लॉन्च हुई हैं. अब एक नए ब्रिटिश ब्रांड बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी (BSA) ने भी आज भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है.

इंडियन रोड्स पर अपने सफर की शुरुआत करते हुए बीएसए (BSA Gold Star) ने आज अपनी पहली मोटरसाइकिल Gold Star 650 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. 

क्लॉसिक लीजेंड्स जो इंडियन मार्केट में पहले ही जावा और येज्डी को पेश कर चुकी है उसी ने BSA को भी भारत में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Gold Star 650 की शुरआती कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

रेट्रो-मॉर्डन डिज़ाइन के साथ आने वाली इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड के शॉटगन से होगा. जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

बीएसए गोल्ड स्टार को कंपनी ने मॉर्डन क्लॉसिक डिज़ाइन और फीचर्स दिए हैं. राउंड हेडलाइट, कर्वी फेंडर और ढ़ेर सारे क्रोम के साथ पेश की गई इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इस बाइक में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है. ये मोटरसाइकिल कई अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं.

Gold Star 650 के कलर वेरिएंट्स और कीमत: 

मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
हाईलैंड ग्रीन2,99,990
इन्सिग्निया रेड2,99,990
मिडनाइट ब्लैक3,11,990
डॉन सिल्वर3,11,990
शैडो ब्लैक3,15,990
लीगेसी एडिशन – शीन सिल्वर3,34,990

इस बाइक में कंपनी ने 652 सीसी की क्षमता का 4-वॉल्व, डीओएचसी सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 45bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. BSA का दावा है कि इस इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि ये बाइक 160 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. 

क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. वायर स्पोक व्हील के साथ इसमें ट्यूब टाइप टायर मिलते हैं. इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं जो डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस हैं. ये बाइक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. 

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular