Tuesday, December 2, 2025
Homeमध्य प्रदेशमुख्यमंत्री यादव का नानाखेड़ा बस स्टैंड...

मुख्यमंत्री यादव का नानाखेड़ा बस स्टैंड दौरा, यात्रियों और दुकानदारों से की चाय पर चर्चा

Banner Advertising

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में नानाखेड़ा के पं. दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बस स्टैंड से अंतरराज्यीय बसें संचालित की जाती हैं। साथ ही राज्य के विभिन्न शहरों में आवागमन के लिए भी यहां से बसें संचालित होती हैं। मुख्यमंत्री ने यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों, ऑटो रिक्शा संचालकों से चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बस स्टैंड पर चाय बनाई और चर्चा भी की

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बस स्टेंड पर बस यात्रियों  और स्थानीय दुकानदारों से चर्चा की। उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही एक चाय की दुकान पर चाय भी बनाई और नागरिकों से चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के सादगीपूर्ण व्यवहार की नानाखेड़ा बस स्टैंड के स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।   

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular