Thursday, July 25, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजChhattisgarh Cabinet Meeting : रामलला दर्शन...

Chhattisgarh Cabinet Meeting : रामलला दर्शन योजना को मंजूरी, प्रफुल्ल भारत होंगे छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता

Banner Advertising

Cabinet Meeting Update : छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet Meeting) की बैठक आज शाम हुई। बैठक में कई फैसले लिए गए। छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता के पद पर प्रफुल्ल भारत की नियुक्ति का फैसला लिया गया है।

कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet Meeting) के फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि, सरकार मोदी की गारंटी पूरा करने का सिलसिला जारी रखने वाली है। श्री साव ने बताया कि, भगवान रामलला दर्शन योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सरकार राम दर्शन योजना शुरू करेगी। यह योजना पर्यटन मंडल द्वारा संचालित की जाएगी। योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए बजट पर्यटन मंडल उपलब्ध कराएगा।

श्री साव (Chhattisgarh Cabinet Meeting) ने बताया कि, 18 से 75 वर्ष आयु वर्ग के लोग दर्शन योजना का लाभ उठा सकेंगे। प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। इसके लिए IRCTC और सरकार के बीच MOU किया जाएगा। दर्शनार्थियों को रेलवे स्टेशन तक लाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों की होगी। रामलला के साथ ही काशी विश्वनाथ दर्शन का लाभ भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि, 25 जनवरी से यात्रा की शुरुआत होगी।

स्वास्थ्य परीक्षण होगा जरूरी : छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी. दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे. प्रथम चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी.

इसके पश्चात अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी यह सुविधा दी जाएगी. इसके लिए प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन समिति बनाई जाएगी. प्रत्येक समिति द्वारा अनुपातिक कोटा के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जाएगा.

IRCTC के साथ होगा MOU : इस यात्रा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर होगी। इसके लिए भारतीय रेल्वे केटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ छत्तीसगढ़ मण्डल द्वारा एमओयू किया जाएगा. आईआरसीटीसी द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, स्थलों के दर्शन, स्थानीय परिवहन तथा एस्कार्ट की व्यवस्था की जाएगी.

हितग्राहियों को उनके निवास से निर्धारित रेल्वे स्टेशन तक लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी. इसके लिए उन्हें बजट उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक जिले से यात्रियों के साथ एक सक्षम शासकीय अधिकारी अथवा एक छोटा दल भेजा जाएगा. यात्री दुर्ग-रायपुर, रायगढ़ एवं अंबिकापुर से रेल द्वारा गन्तव्य स्थल के लिए रवाना होंगे.

अयोध्या के साथ काशी दर्शन भी : यात्रा का मूल गन्तव्य अयोध्या धाम रहेगा। इसके साथ ही वाराणसी में एक दिन का रात्रि विश्राम, काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कॉरीडोर तथा गंगा आरती का दर्शन का लाभ भी यात्रियों को मिल सकेगा. वर्तमान में आईआरसीटीसी द्वारा प्रत्येक सप्ताह में एक ट्रेन उपलब्ध करायी जाएगी. भविष्य में ट्रेन की उपलब्धता अनुसार यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकेगी।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular