Thursday, June 19, 2025
HomeChhattisgarhअंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामले में...

अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई, सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे

Banner Advertising

राजनांदगांव जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सागर, मध्य प्रदेश से फरार खरीददार काले बहाद्दुर सोनी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ए.एन.टी.एफ. (नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने की. पुलिस ने इससे पहले 30 मार्च 2025 को बोरतलाव थाना क्षेत्र के बिरे पुलिया, चांद-सूरज मेन रोड पर नाकाबंदी के दौरान बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634) से 243.54 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया था. गांजा सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छिपाकर ओडिशा से मध्य प्रदेश के सागर ले जाया जा रहा था. इस मामले में दो आरोपियों, दिलावर अली और संतोष पाल, को गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से गांजा, वाहन और चार मोबाइल फोन सहित कुल 41,64,100 रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी. प्रकरण में धारा 20(बी)(ii) ग, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक खाली गांजा की कीमत 36,53,100 रूपए आंकी गई है.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular