Friday, November 22, 2024
HomeखेलInd vs SA : अफ्रीका की...

Ind vs SA : अफ्रीका की शर्मनाक हार… भारतीय टीम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Banner Advertising

Ind vs SA 1st ODI Records : भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) को उसी के घर में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह हराया है. यह मुकाबला रविवार (17 दिसंबर) को जोहानिसबर्ग में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज की है. 

मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. मगर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने अफ्रीकी टीम का यह फैसला गलत साबित कर दिया. अर्शदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने रीजा, जॉर्जी, डुसेन, क्लासेन और फेहलुकवायो को आउट किया.

इसके साथ ही अर्शदीप ने इतिहास भी रच दिया है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. यानी की ये उपलब्धि लीजेंड कपिल देव, जहीर खान और जवगल श्रीनाथ समेत कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज हासिल नहीं कर सका था.

वैसे अफ्रीका (Ind vs SA) के खिलाफ वनडे में बेस्ट प्रदर्शन स्पिन ऑलराउंडर सुनील जोशी का रहा है, जिन्होंने 1999 में 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे. मैच में आवेश ने 4 विकेट लिए. उन्होंने एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डेर और केशव महाराज को अपना शिकार बनाते हुए मिडिल ऑर्डर ढहाया.

यह साउथ अफ्रीका की वनडे इतिहास में शर्मनाक हार ही कह सकते हैं, क्योंकि यह उसका अपने घर में सबसे कम स्कोर है, जिस पर वो ऑलआउट हुई है. इससे पहले अफ्रीकी टीम अपने घर में 118 रनों पर सिमटी थी. यह मैच भी भारत के खिलाफ 2018 में सेंचुरियन में खेला गया था. सीरीज के इस पहले वनडे में भारत की जीत के साथ ही ऐसे कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है.

अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारतीय पेसर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट

9 विकेट –  जोहानिसबर्ग, 2023*
8 विकेट –  मोहाली, 1993
8 विकेट –  सेंचुरियन, 2013

अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे में भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट

5/6 – सुनील जोशी, नैरोबी, 1999
5/22 – युजवेंद्र चहल, सेंचुरियन, 2018
5/33 – रवींद्र जडेजा, कोलकाता, 2023
5/37 – अर्शदीप सिंह, जोहानिसबर्ग, 2023*

वनडे में अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार (गेंदें बाकी रहते हुए)

215 गेंद vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008
200 गेंद vs भारत, जोहानिसबर्ग, 2023*
188 गेंद vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2002
185 गेंद vs भारत, दिल्ली, 2022

वनडे में भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते हुए)

263 गेंद vs श्रीलंका, कोलंबो, 2023 *
231 गेंद vs केन्या, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2001
211 गेंद vs वेस्टइंडीज, तिरुवनन्तपुरम, 2018
200 गेंद vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2023*

* बता दें कि पिछले तीन वनडे (मौजूदा मिलाकर) मैचों में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 99, 83, 116 स्कोर पर समेटा है.

बतौर ओपनर डेब्यू वनडे में फिफ्टी लगाने वाले सुदर्शन चौथे भारतीय

86 – रोबिन उथप्पा vs इंग्लैंड, 2006
100* – केएल राहुल vs जिम्बाब्वे, 2016
55* – फैज फजल vs जिम्बाब्वे, 2016
55* – साई सुदर्शन vs साउथ अफ्रीका, 2023*

* साई सुदर्शन वनडे में डेब्यू करते हुए फिफ्टी लगाने वाले ओवरऑल 17वें भारतीय प्लेयर बन गए हैं.

एक वनडे मैच में कब-कब 2 भारतीयों ने 4+ विकेट लिए

मदन लाल (4) & रोजर बिन्नी (4) vs ऑस्ट्रेलिया, 1983
सौरव गांगुली (5) & अजीत अगरकर (4) vs जिम्बाब्वे, 2000
जवगल श्रीनाथ (4) & आशीष नेहरा (4) vs श्रीलंका, 2003
इरफान पठान (5) & अजीत अगरकर (4) vs जिम्बाब्वे, 2005
प्रवीण कुमार (4) & ईशांत शर्मा (4) vs श्रीलंका, 2008 
अर्शदीप सिंह (5) & आवेश खान (4) vs साउथ अफ्रीका, 2023 

एक कैलेंडर ईयर में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

8 बार – 2023 
मोहम्मद शमी (4), मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह (1-1 बार)
4 बार – 1988
श्रीकांत (2), अरशद अयूब, संजीव शर्मा (1-1 बार)
4 बार – 1999
निखिल चोपड़ा, सुनील जोशी, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह (1-1 बार)
4 बार – 2005
अजीत अगरकर, आशीष नेहरा, इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर (1-1 बार)

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के नाम

8* – भारतीय टीम, 2023

6 – पाकिस्तान, 1990
6 – ऑस्ट्रेलिया, 2004
6 – श्रीलंका, 2008

5 – पाकिस्तान, 1996
5 – पाकिस्तान, 1999
5 – ऑस्ट्रेलिया, 2003
5 – ऑस्ट्रेलिया, 2010
5 – श्रीलंका, 2010
5 – पाकिस्तान, 2011
5* – श्रीलंका, 2023 

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular