Stock Market Closing Bell : स्टॉक मार्केट (Stock Market Crash) में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव रहा और आज तो मार्केट ढह ही गया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मार्केट की इस भगदड़ में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.59 लाख करोड़ रुपये घट गए यानी निवेशकों के आज 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। दो दिन में निवेशकों की पूंजी 5.73 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स (Stock Market Crash) आज 1628.01 प्वाइंट यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 71500.76 और निफ्टी 460.35 प्वाइंट्स यानी 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 21571.95 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो आईटी को छोड़ आज निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक आज 4.28 फीसदी टूटकर बंद हुआ। निफ्टी आईटी आज 0.64 फीसदी मजबूत हुआ है।
निवेशकों ने गंवाए 4.59 लाख करोड़ रुपये : बाजार (Stock Market Crash) की गिरावट के चलते आज निवेशकों को भारी घाटा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 16 जनवरी 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 376.09 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 17 जनवरी 2023 को यह लुढ़ककर 370.36 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 4.59 लाख करोड़ रुपये घटी है। वहीं 15 जनवरी को मार्केट कैप का यह आंकड़ा 376.10 लाख करोड़ रुपये था यानी कि दो दिनों में मार्केट की गिरावट में निवेशकों ने 5.73 लाख करोड़ रुपये गंवाए हैं।
Sensex के सिर्फ 7 शेयर आज ग्रीन : सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 7 ही आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी आज एचसीएल, टीसीएस और इंफोसिस में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और कोटक बैंक में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
284 शेयर एक साल के हाई पर : बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3900 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1224 में तेजी रही, 2602 में गिरावट और 74 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 284 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 25 शेयर 17 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। आज कोई भी शेयर अपर और लोअर सर्किट पर नहीं बंद हुआ है।