Friday, November 22, 2024
Homeरायपुरदर्जन भर कांग्रेस विधायकों की भी...

दर्जन भर कांग्रेस विधायकों की भी कट रही टिकट, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर बिग अपडेट

Banner Advertising

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस में टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के 15 और विधायकों की टिकट संकट में है. पहली लिस्ट में 8 विधायकों की टिकट काटी गई थी. इस बार भी कांग्रेस कई विधायकों को बदल सकती है.

कांग्रेस की पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट कटी थी. नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह के बदले मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट दी गई है. पंडरिया से ममता चंद्राकर के बदले निलकंठ चंद्रवंशी को मौका मिला है. वहीं कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर रिपीट किए गए हैं. साथ ही खैरागढ़ यशोदा वर्मा, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर से इंद्र शाह मांडवी, भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, केशकाल से संत राम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, बीजापुर से विक्रम मांडवी और कोंटा से कवासी लखमा को रिपीट किया गया है.

इनकी कट सकती है टिकट – बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कसडोल विधायक शंकुतला साहू, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल, जशपुर विधायक विनय भगत, प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह, प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा और सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव शामिल है.

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular