Monday, February 3, 2025
Homeराष्ट्रीयBank Holidays : जुलाई में 15...

Bank Holidays : जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट…

Banner Advertising

नई दिल्ली। जुलाई महीना शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम बचे हैं। अगर आप अगले महीने बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, जुलाई के महीने में बैंक छुट्टियों की भरमार है। पूरे आधे महीने बैंकों का अवकाश रहेगा। ऐसे में आप जुलाई महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, जुलाई 2023 में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर देश भर के बैंक करीब 15 दिन बंद रहेंगे। निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्र के बैंक हर महीने पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं। बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बंद रहेंगे और कुछ क्षेत्रीय अवकाश राज्य विशिष्ट हैं। हालांकि, क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों कि और से तय किए जाते हैं। साथ ही बैंकिंग नियामक ने बैंकों के लिए रविवार को बंद रहना अनिवार्य कर दिया है। जुलाई की पहली छुट्टी 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन से शुरू होती है और मुहर्रम जैसी अन्य छुट्टियां 29 जुलाई को होती हैं। ये छुट्टियां कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होती हैं।

बैंक छुट्टियों की लिस्ट

  • 2 जुलाई 2023: रविवार,
  • 5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू, श्रीनगर),
  • 6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम),
  • 8 जुलाई 2023 : दूसरा शनिवार,
  • 9 जुलाई 2023: रविवार,
  • 11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा),
  • 13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम),
  • 16 जुलाई 2023: रविवार,
  • 17 जुलाई 2023: यू तिरोट सिंग डे (मेघालय),
  • 21 जुलाई 2023: द्रुक्पा त्शे-जी (गंगटोक),
  • 22 जुलाई 2023: चौथा शनिवार,
  • 23 जुलाई 2023: रविवार,
  • 29 जुलाई 2023: मुहर्रम (लगभग सभी राज्यों में),
  • 30 जुलाई 2023: रविवार और
  • 31 जुलाई 2023: शहादत दिवस पर (हरियाणा और पंजाब) छुट्टी रहेगी।

ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम

वहीं, डिजिटल और ऑनलाइन के दौर में अच्छी बात यह है कि अधिकतर बैंक अपने सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करती हैं। ऐसे में ग्राहक अवकाश के दिन भी अपने अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते हैं। लोगों को बैंक से संबंधित कार्यों में किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि छुट्टियां कम अंतराल पर नहीं होती हैं। साथ ही एटीएम, नकद जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग हमेशा की तरह काम करते रहेंगे।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular