Sunday, December 22, 2024
Homeशिक्षाCG School Timing Change : ठंड...

CG School Timing Change : ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन, ये है नया समय

Banner Advertising

Chhattisgarh School Timing : मनेंद्रगढ़ कलेक्टर डी. राहुल वेकंट ने आदेश जारी कर वर्तमान में जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में 31 जनवरी 2024 तक जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय (CG School Timing Change) में परिवर्तन किया गया है।

दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली सोमवार से शनिवार प्रातः 09:00 बजे से 12:30 तक, दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं (CG School Timing Change) द्वितीय पाली सोमवार से शनिवार अपरान्ह 12:45 बजे से 04:15 बजे तक तथा एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शनिवार प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक संचालित की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही हवाओं के कारण सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोनहत में रात का पारा 4 डिग्री पहुंच गया है। यहां मंगलवार सुबह घास पर ओस की बूंदें जमी मिली। इस सीजन में यहां 4 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं बिलासपुर संभाग के जिलों में 17 और 18 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्य और दक्षिणी क्षेत्र में उत्तर से आने वाली हवाएं कम हो गई हैं। जिससे यहां रात का तापमान बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक मंगलवार को मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। रायपुर में न्यूनतम पारा 17.7 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular