Raigarh News : छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है। प्रदेश में सीएम का चेहरा घोषित किए बगैर ही चुनाव लड़ा जा रहा है, लेकिन बीजेपी के दूसरे नंबर के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि भले ही विधानसभा का चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह ने पहले ही छत्तीसगढ़ की बागडोर (Op Choudhary CM) किसे सौंपनी है, ये उन्होंने तय कर लिया है।
अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती है तो फिर प्रदेश के चौथे सीएम ओपी चौधरी होंगे। हालांकि इसके लिए पहले ओपी चौधरी को रायगढ़ विधानसभा चुनाव जीतना होगा। इसके बाद बीजेपी को अन्य 45 सीटें भी जीतनी पड़ेगी।
दरअसल, गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। उन्होंने जशपुर और रायगढ़ में रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। रायगढ़ शहर में देर शाम खुले रथ में रोड शो किया। डेढ़ किमी का रोड शो ऐतिहासिक बन गया। इसी रोड शो के दौरान अमित शाह ने इशारों इशारों में प्रदेश के अगले सीएम का भी अघोषित रूप से ऐलान भी कर दिया है।
बता दें कि रोड शो के दौरान शाह ने रायगढ़ की जनता से कहा कि वे ओपी को विधायक बनाएं, बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी उनकी है। उन्होंने कहा कि जब ओपी ने नौकरी छोडक़र राजनीति में आने का फैसला किया था तो उन्होंने रोका था, लेकिन ओपी (Op Choudhary CM) ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए काम करने का संकल्प दिखाया।
अब अमित शाह के इस बयान के बाद कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ये ओपी चौधरी को रायगढ़ से जिताने का एक राजनीतिक स्टंट भी हो सकता है। या फिर यह साफ है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने यह तय कर लिया है कि अगर इस बार बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई तो फिर प्रदेश की कमान ओपी (Op Choudhary CM) को ही सौंपनी है।
हालांकि अभी यह सिर्फ कयास लगाए जा रहे। फिलहाल तो सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 46 सीटें जीतनी पड़ेगी। साथ ही रायगढ़ विधानसभा से खुद ओपी चौधरी (Op Choudhary CM) को चुनाव जीतना होगा। वहीं सीएम की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के नाम पर भी चर्चा है।