Sunday, December 22, 2024
HomeबिजनेसPetrol Price Today : कच्चे तेल...

Petrol Price Today : कच्चे तेल में उतार- चढ़ाव के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी

Banner Advertising

Petrol Price News : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Petrol Price Today) की कीमतों में उतार- चढ़ाव जारी है। आज (20 दिसंबर 2023, बुधवार) डब्ल्यूआईटी क्रूड 74.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड 79.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इस बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार, वाहन ईंधन के रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि, आखिरी बार 22 मई 2022 को की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल (Petrol Price Today) पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए, जानते हैं, इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट…

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है।

चैन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।

रायपुर में पेट्रेाल 102.45 रुपए और डीजल 95.44 रुपए प्रति लीटर है।

इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर है।

लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपए और डीजल 89.66 रुपए प्रति लीटर है।

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत : पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular