Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़Wrong Side Driving : राजधानी की...

Wrong Side Driving : राजधानी की सड़कों में अब रांग साइड गाड़ी चलाने पर पंचर होगा टॉयर

Banner Advertising

Raipur News : राजधानी रायपुर की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग रांग साइड दोपहिया, चारपहिया वाहन चला रहे हैं। शार्टकट के चक्कर में सबसे अधिक दोपहिया चालक रांग साइड (Wrong Side Driving) से निकलते हैं। आइटीएमएस के कैमरे में रोज डेढ़ सौ से अधिक ऐसे वाहन कैद हो रहे हैं। इनके पते पर ई-चालान भेजा जा रहा है, फिर भी रांग साइड चलने वाले कम नहीं हो रहे हैं।

लिहाजा नगर निगम के अमले ने शहर की तीन प्रमुख सड़कों रिंग रोड एक, फाफाडीह  एक्सप्रेस-वे और गौरव पथ पर पुराना पुलिस मुख्यालय के पास टायर किलर ब्रेकर लगाया, जिससे रांग साइड (Wrong Side Driving) चलने वाले वाहनों का टायर पंक्चर हो जाएगा। लापरवाही से गाड़ी ड्राइव करने वालों को सबक सिखाने के लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी टायर किलर ब्रेकर का जाल बिछाने की योजना बनाई थी, जिस पर अब अमल होना शुरू हुआ है। नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है।

टायर किलर ब्रेकर जीई रोड पर अवंति विहार की तरफ जाने वाले चौक और तेलीबांधा थाने के पास भी लगाया जाएगा। अन्य स्थानों का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। प्रयोग सफल होने पर अन्य स्थानों पर भी लगाया जाएगा। अफसरों का कहना है कि वाहन चालक अपनी लेन में ही गाड़ी चलाएं, रांग साइड चलेंगे तो टायर किलर ब्रेकर गाड़ी का टायर पंक्चर कर देगा।

यह है टायर किलर : टायर किलर स्पीड ब्रेकर जैसा होता है। इसमें तेज धार वाले कांटेदार स्प्रिंग इस तरह फि ट रहते हैं कि जो गाड़ी सही डायरेक्शन में इसे क्रास करेगा उसके टायर सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि कांटेदार स्प्रिंग झुके रहते हैं, लेकिन जब गाड़ी गलत साइड (Wrong Side Driving) से इसे क्रास करती है तो उठे हुए कांटेदार स्प्रिंग से टायर पंक्चर या खराब हो सकता है। टायर इसमें फं स भी जाता है। एक टायर किलर ब्रेकर की कीमत दो से तीन लाख रुपये होती है।

महानगरों में मिले बेहतर रिजल्ट : देश के सभी महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, देहरादून के साथ कई शहरों में टायर किलर ब्रेकर लगाए गए हैं। इसके बेहतर रिजल्ट सामने आए हैं। रांग साइड चलने वाले चालकों की संख्या में लगातार कमी आई है। अब रायपुर में भी इसे प्रयोग किया गया है। इससे जहां विपरीत दिशा में चलना लोग बंद करेंगे, यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगा और दुर्घटना भी कम होगी। टायर किलर ब्रेकर से पूर्व सूचना बोर्ड भी लगाया गया है। यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत की गई। यह सफल होने पर सभी वन-वे मार्ग पर लगवाया जाएगा।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular