Chhattisgarh News : कांग्रेस से बागवत कर विधानसभा चुनाव लड़ रहे नेताओं पर पार्टी का चाबुक चला है। पार्टी ने 15 बागी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित (Congress Expelled) कर दिया है।
इस संबंध में कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने आदेश जारी किया है। लोरमी से तीन नेताओं को निष्कासित किया गया है। वहीं रायपुर उत्तर व बिल्हा विधानसभा से दो-दो बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
कांग्रेस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सामरी से प्रभातबेला मरकाम, लैंलुंगा से महेंद्र सिदार, लोरसी से सागर सिंह बैस, बिल्हा से शिव ध्रुव व निर्मल दिवाकर, लोरमी से सागर सिंह बैस, बिंदू यादव, सूरज बर्मन, जांजगीर से गुड्डू महराज, पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन, सरायपाली से किस्मतलाल नंद, कसडोल से मनोज आडिल, भाटापारा से मनोहर साहू, रायपुर उत्तर से आनंद कुकरेजा व सागर दुल्हानी, वैशाली नगर से अजहर अली को छह साल के लिए निष्कासित (Congress Expelled) किया गया है।