Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिCongress MLA Meeting : छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक...

Congress MLA Meeting : छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक

Banner Advertising

Chhattisgarh Congress MLA Meeting Update : छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Congress MLA Meeting) मंगलवार यानी आज होगी। इसमें नए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कांग्रेस के सभी 35 विधायक शामिल होंगे। सभी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष का परिचय होगा। इसे कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

बैठक (Congress MLA Meeting) शाम 7 बजे रायपुर में डॉ. चरण दास महंत के निवास में होगी। सभी विधायक बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में कांग्रेस के विधायक किस तरह काम करेंगे, इसको लेकर चर्चा होगी। खासकर विधायकों में एकजुटता बनाए रखने पर बात होगी।

16 दिसंबर को ही चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वे सक्ती विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। कांग्रेस हाईकमान ने उनके साथ ही दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।

2023 विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। ये सभी विधायकों से बतौर नेता प्रतिपक्ष महंत पहली बार एक साथ मिलेंगे।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular