CG ELECTION NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। सभी केंद्रीय नेताओं का आने-जाने का सिलसिला जारी है। सभी प्रचार-प्रसार के साथ ही अपने प्रत्याशियों का समर्थन करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी (Modi Chunav Sabha) , गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे सभी आज से प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे।
इसकी शुरूआत कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Chunav Sabha) की सभा से हो रही है। पीएम मोदी कल 2 नवंबर को कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी के लिए भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नवीन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान नवीन ने बताया कि दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi Chunav Sabha) की सभा होनी है, जिसकी तैयारी अच्छे से करनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं मे जोश भरेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस सभा में कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, सिहावा, डौंडीलोहारा, धमतरी, बालोद और गुंदरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर इसके बाद 4 नवंबर को पीएम मोदी दुर्ग में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 7 नवंबर को सूरजपुर और 14 नवंबर को राजधानी रायपुर में रोड शो करने वाले हैं।
दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे योगी : वहीं उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 और 5 नवंबर को दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे कवर्धा, राजनांदगांव और बीरगांव में रोड शो करेंगे। बीजेपी ने उनका कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहले दिन वे रायपुर एयरपोर्ट से सीधे अंतागढ़ जाएंगे, वहां से डोंगरगांव, पंडरिया, फि र कवर्धा में शाम को रोड शो।
रोड शो के बाद वे रायपुर लौटेंगे और यहां से सड़क मार्ग से बीरगांव जाएंगे, वहां रोड शो के बाद वे भिलाई में सभा करेंगे। इसके बाद रायपुर में बीजेपी मुख्यालय में उनका नाइट हाल्ट है। 5 नवंबर को वे बीजापुर, बस्तर, राजनांदगांव के डोंगरगाव और भाटापारा में सभा होगी। राजनांदगांव में सभा के साथ उनका रोड शो भी है। इसके बाद शाम को वे लखनउ रवाना हो जाएंगे।
वहीं चार नवंबर को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। अमित शाह तीन और चार जगहों पर रोड शो के साथ ही सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे।