Thursday, November 28, 2024
HomeखेलPAK vs NZ : पाकिस्तान के...

PAK vs NZ : पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान

Banner Advertising

PAK vs NZ T20 Series : पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड (PAK vs NZ) का एलान कर दिया है। कुछ ही महीनों बाद वेस्ट इंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। इस सीरीज के लिए घोषित न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से होगी।

वनडे वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन और डेवन कॉनवे को आराम दिया था। जबकि वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन भी इस सीरीज से बाहर थे।

लेकिन पाकिस्तान (PAK vs NZ) के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के लिए इन सभी अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। जहां कॉनवे और हेनरी पूरी सीरीज के लिए अवेलेबल रहेंगे। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन तीसरे मैच से टीम में शामिल होंगे। जबकि कप्तान विलियमसन तीसरे मैच को छोड़कर पूरी सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे।

टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान) (तीसरा मैच नहीं खेलेंगे), फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन (सिर्फ तीसरे मैच के लिए), मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सियर्स (शुरुआती दो मैच), लॉकी फर्ग्यूसन (अंतिम तीन मैच)।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज शेड्यूल

12 जनवरी: पहला मैच (ऑकलैंड)

14 जनवरी: दूसरा मैच (हैमिल्टन)

17 जनवरी: तीसरा मैच (डुनेडिन)

19 जनवरी: चौथा मैच (क्राइस्टचर्च)

21 जनवरी: पांचवां मैच (क्राइस्टचर्च)

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular