Thursday, July 25, 2024
HomeखेलMitchell Starc : घंटेभर में ही...

Mitchell Starc : घंटेभर में ही टूट गया सबसे महंगे IPL प्लेयर का रिकॉर्ड… 24.75 करोड़ में बिके स्टार्क

Banner Advertising

IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुई. इसमें पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंटेभर (Mitchell Starc ) में टूट गया.

यह रिकॉर्ड कमिंस के हमवतन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc ) ने तोड़ा है. अब आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

आईपीएल इत‍िहास के महंगे ख‍िलाड़ी

1. पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये): पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंटेभर में टूट गया. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था.

2. मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये): कमिंस का यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc ) ने तोड़ा है. अब आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

3. सैम करन (18.50 करोड़ रुपये): इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर हैं. करन ने आईपीएल 2023 की नीलामी में इतिहास रचा था. इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. कुरेन फिलहाल पंजाब किंग्स का ही हिस्सा हैं.

4. कैमरन ग्रीन (17.50 करोड़ रुपये): सैम कुरेन के बाद ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर कैमरन ग्रीन हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया था. ग्रीन आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते नजर आएंगे. ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले ट्रेड कर दिया था.

5. बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रुपये): इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टोक्स ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आगामी आईपीएल सीजन से हटने का फैसला किया था.

6. क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये): साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल की नीलामी में चौथे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी है. आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. तब मॉरिस ने युवराज सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया था. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था.

7. निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये): कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल की पिछली नीलामी में 16 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. पूरन अगले आईपीएल सीजन में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे,

सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-5 भारतीय
1. युवराज सिंह (16 करोड़ रुपये)
2. ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये)
3. गौतम गंभीर (14.90 करोड़ रुपये)
4. दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये)
5. दिनेश कार्तिक (12.50 करोड़ रुपये)

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular