Friday, July 26, 2024
HomeखेलIND vs NED : टीम इंडिया...

IND vs NED : टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दिवाली पर धमाका, जो आया उसने गेंदबाजों को फोड़ा

Banner Advertising

India vs Netherlands , World Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. ये टीम वनडे वर्ल्ड कप-2023 में लगातार आठ मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है. वर्ल्ड कप-2023 के अपने नौवें मैच में ये टीम रविवार को नीदरलैंड्स (IND vs NED) के खिलाफ उतरी.

भारतीय कप्तान (IND vs NED) रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए ऐसी मार मचाई की दुनिया देखती रह गई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए. इस पारी की एक खास बात ये रही कि भारत की तरफ से टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा स्कोर किया.

IND vs NED : टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दिवाली पर धमाका, जो आया उसने गेंदबाजों को फोड़ा

इस मैच (IND vs NED) में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली जो उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. अपनी पारी में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 94 गेंदों का सामना किया और 10 चौके के अलावा पांच शानदार छक्के मारे. उनके अलावा केएल राहुल ने भी इस मैच में शतक जमाया. राहुल ने 102 रन बनाए.

कप्तान रोहित और गिल पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और 100 रनों की साझेदारी की. गिल के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट खोया. उन्होंने 32 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. उनके बाद रोहित आउट हुए लेकिन वह भी अर्धशतक बनाने में सफल रहे.

IND vs NED : टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दिवाली पर धमाका, जो आया उसने गेंदबाजों को फोड़ा

रोहित ने 54 गेंदों पर आठ चौके और दो चौकों की मदद से 61 रन बनाए. यानी भारत के नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. नंबर-3 पर उतरे विराट कोहली. कोहली ने भी अर्धशतक जमाया. उन्होंने 56 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. कोहली ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा.

IND vs NED : टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दिवाली पर धमाका, जो आया उसने गेंदबाजों को फोड़ा

इसके बाद चौथे नंबर के बल्लेबाज अय्यर और पांचवें नंबर के राहुल जम गए. दोनों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और पहले अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. दोनों यहीं नहीं रुके. अर्धशतक पूरा करने के बाद दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे किए.

IND vs NED : टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दिवाली पर धमाका, जो आया उसने गेंदबाजों को फोड़ा

राहुल ने इस दौरान रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित के नाम वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड था,लेकिन राहुल ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. राहुल ने इस मैच में 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. रोहित ने 63 गेंदों पर शतक जमा ये रिकॉर्ड बनाया था जो राहुल ने एक गेंद के अंतर से तोड़ दिया. ये वनडे इतिहास में सिर्फ चौथी बार है जब किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर किया है.

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular